जयपुर

हनीट्रेप में पकड़ा गया जैसलमेर का जासूस

पाकिस्तान खूफिया एजेंसी की महिला एजेंट के संपर्क में था

जयपुरJan 10, 2021 / 10:07 pm

Lalit Tiwari

हनीट्रेप में पकड़ा गया जैसलमेर का जासूस

राजस्थान इंटेलिजेंस ने भारतीय सेना की सामरिक सूचना पाकिस्तान एजेंसी को देने के मामले में एक जासूस को पकड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सूचनाए देने की एवज में उसे कितने पैसे मिल रहे थे। एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि हनीट्रेप में पकड़ा गया जासूस सत्यनारायण पालीवाल (42) पुत्र राणीदान गांव लाठी जैसलमेर का रहने वाला है। आरोपी सोशल मीडिया पर छदम नाम से पाकिस्तान खूफिया एजेंसी की महिला एजेंट के संपर्क में था और भारतीय सेना की सूचना पाकिस्तानी महिला एजेंट को उपलब्ध करवाता था। काफी समय से इंटेलिजेंस आरोपी पर नजर रखे हुए थी। आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ सीआइडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल में भारतीय सेना संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। गौरतलब है कि पहले भी हनीट्रेप में जासूस पकड़े गए है। इंटेलीजेंस ऐसे लोगों पर पूरी नजर रखे हुए हैं।

Home / Jaipur / हनीट्रेप में पकड़ा गया जैसलमेर का जासूस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.