script

जैसलमेर 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म

locationजयपुरPublished: Mar 06, 2021 07:19:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

तपती धूप कर रही परेशान
लगातार बढ़ रहा है पारा
 

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां अभी से तपती धूप ने लोगों को परेशान करा हुआ है। वहीं कुछ जगहों पर अभी भी मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी.पश्चिमी हिस्से में नजर आएगा जिसके चलते रविवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20 से 25 किलोमीटर प्रति घण्टा रहेगी। बादलों की भी हल्की आवाजाही रहेगी और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
प्रदेश में गर्मी का असर तेज होने के साथ ही अधिकांश इलाकों में पारा 35 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश में बीकानेर, चूरू, फलौदी, चित्तौडगढ़़,पिलानी, भीलवाड़ा, वनस्थली, बाड़मेर, जैसलमेर आदि का दिन का तापमान लगातार बढ रहा है। प्रदेश में शनिवार को जैसलमेर 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं राजधानी जयपुर में भी गर्मी की स्थिति बनी रही। तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

अजमेर 35.5 15.7

जयपुर 35.8 16.2

कोटा 36.0 15.7

डबोक 35.4 14.4

बाड़मेर 38.2 20.3

जैसलमेर 38.5 20.0

जोधपुर 36.3 15.7
बीकानेर 38.4 18.6

चूरू 37.4 11.8

श्रीगंगानगर 34.6 13.3

भीलवाड़ा 36.2 11.8

वनस्थली 36.4 14.1

पिलानी 36.2 13.1

सीकर 34.0 09.4

चित्तौडगढ़़ 37.2 12.6

फलौदी 37.2 20.0
सवाई माधोपुर 36.3 16.8

भरतपुर 35.7 13.0

धौलपुर 34.8 14.5

करौली 36.7 13

ट्रेंडिंग वीडियो