जयपुर

विजय हजारे में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने जैसवाल

मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जैसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमशन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

जयपुरOct 16, 2019 / 10:16 pm

Lalit Prasad Sharma

विजय हजारे में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने जैसवाल

बेंगलूरु. मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल बुधवार को प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जैसवाल ने यहां झारखंड के खिलाफ जारी विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में 203 रनों की दमदार पारी खेली और यह कीर्तिमान स्थापित किया। मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जैसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमशन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस पारी के साथ 17 वर्षीय जैसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जडऩे वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए नौ दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं। लिस्ट-ए वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यशस्वी ने बहुत संघर्र्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। शुरूआती दौर में संसाधनों के अभाव में उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। परन्तु उनका संघर्ष रंग लाया और वे धुआंधार बल्लेबाजी ने नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / विजय हजारे में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने जैसवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.