scriptजालौर का परिणाम रहा सबसे ज्यादा, धौलपुर का रहा सबसे कम | Jalore results in highest, Dhaulpur has the lowest | Patrika News

जालौर का परिणाम रहा सबसे ज्यादा, धौलपुर का रहा सबसे कम

locationजयपुरPublished: Jul 21, 2020 04:08:19 pm

Submitted by:

Ashish

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Board of Secondary Education ) ने मंगलवार को बारहवीं कला संकाय का परिणाम ( RBSE 12th Arts Result 2020 ) जारी कर दिया। कुल परिणाम 90.70 फीसदी रहा है।

Jalore results in highest, Dhaulpur has the lowest

जालौर का परिणाम रहा सबसे ज्यादा, धौलपुर का रहा सबसे कम

जयपुर
RBSE 12th Arts Result 2020 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Rajasthan Board of Secondary Education ) ने मंगलवार को बारहवीं कला संकाय का परिणाम ( RBSE 12th Arts Result 2020 ) जारी कर दिया। कुल परिणाम 90.70 फीसदी रहा है। छात्राओं का परिणाम रहा 93.10 फीसदी जबकि छात्रों का परिणाम 88.45 फीसदी रहा। एक बार फिर से परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। परिणाम पिछले साल से ज्यादा रहा है। इससे पहले बोर्ड कॉमर्स और विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर चुका है। मंगलवार को कला संकाय का परिणाम जारी होने के साथ ही 12 वीं कक्षा के सभी परिणाम बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। अब दसवीं बोर्ड के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में इस वर्ष परीक्षा में कुल 5 लाख 80 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 5 लाख 26 हजरी 726 उत्तीर्ण हुए। जिलों के परिणाम की बात करें तो जालौर जिले का परिणाम सबसे ज्यादा रहा है। जालौर जिले का परिणाम 94.79 फीसदी रहा है। जबकि धौलपुर जिले का परिणाम 85.39 फीसदी है जो कि सभी जिलों में सबसे कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो