जयपुर

अनंतनाग में दो आतंकियों का अंत

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराएमुठभेड़ में मेजर सहित तीन जवान घायल

जयपुरJun 17, 2019 / 02:17 pm

Anand Mani Tripathi

terrorists attack

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना का एक मेजर और एक अन्य सुरक्षाकर्मी भी इस मुठभेड़ के दौरान गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। पिछले एक घंटे से दोनों ओर से गोलीबारी बंद है। घटनास्थल पर और भी आतंकी होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। अनंतनाग मुठभेड़ में बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद जब मुठभेड़स्थल की तलाशी ले रहे थे तो जिंदा बचे आतंकी ने दोबारा फायरिंग शुरु कर दी। इसी दौरान मेजर समेत दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। मेजर की पहचान राहुल वर्मा के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने जिंदा बचे आतंकी को भी मार गिराया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। मारे गए दोनों आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। दोनों आतंकी स्थानीय हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सेना, राज्य पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की थी। अपने आप को सुरक्षाबलों में घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं एसएसपी अनंतनाग अल्ताफ खान ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान मोहम्मद असलम डार निवासी रेडवानी कुलगाम के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की भी पहचान की जा रही है।

Home / Jaipur / अनंतनाग में दो आतंकियों का अंत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.