scriptJan Gan Mana Yatra of Patrika Group Editor in Chief Gulab Kothari | जन-गण-मन यात्रा: 1200 किमी का सफर... जाना 18 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों का हाल | Patrika News

जन-गण-मन यात्रा: 1200 किमी का सफर... जाना 18 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों का हाल

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2023 12:20:54 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने आमजन और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर मंत्रणा की

gulabji.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में लोगों के मन में अनेक सवाल आ रहे हैं तो उनकी समस्याएं भी है। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने 12 सितम्बर को जयपुर से जन-गण-मन यात्रा शुरू कर लोगों के मुद्दे व उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य के बारे में जाना। कोठारी ने 12 से 17 सितम्बर तक 1200 किमी का सफर तय कर 18 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों का जायजा लिया। इस बीच कोठारी जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा जैसे बड़े शहरों सहित 19 स्थानों पर पहुंचे। उन्होंने सीमावर्ती बाड़मेर-जैसलमेर जिलों सहित सांचौर व बालोतरा नए जिलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वहां का फीडबैक लिया तो आदिवासी क्षेत्रों में लोगों के मन की आवाज सुनने के लिए गोगुन्दा, सलूम्बर, पिंडवाड़ा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.