scriptछोटी काशी में साकार हुआ जनकपुर, गूंजे मंगल गीत | Janakpur became a reality in Choti Kashi | Patrika News

छोटी काशी में साकार हुआ जनकपुर, गूंजे मंगल गीत

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 01:33:09 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में भगवान श्रीराम ने तोड़ा धनुष

छोटी काशी में साकार हुआ जनकपुर, गूंजे मंगल गीत

श्री रामचंद्र जी मंदिर @ जयपुर

जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्र जी मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामजानकी विवाह महोत्सव के तहत आज ठाकुर जी का तिलक उत्सव मनाया जाएगा।

इससे पूर्व सीता स्वयंवर व जयमाला का कार्यक्रम हुआ। मंदिर प्रांगण स्थित जगमोहन में विशाल शिव धनुष ‘पिनाग’ रखा गया। माता सीता ने सखियों सहित पूजा—अर्चना की। फिर सीता स्वयंवर शुरू हुआ, जहां श्री रघुवर ने धनुष को उठाकर जैसे ही खींचा, वो टूट गया।
धनुष टूटते ही जोर की गर्जना हुई, ढोल,नगाड़े,शंख,शहनाई आदि की आवाज के बीच सीता जी ने ठाकुरजी को जयमाला पहनाई। इस दौरान मंदिर बधाई पद ‘श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला रघुवर तोडोयो धनुष विकराल’ से गूंज उठा। इसके बाद जनकपुर की ओर से अयोध्या नगरी में विवाह की कुमकुम पत्रिका भेजी गई। महंत राधेश्याम तिवाड़ी ने बताया कि शाम 6 बजे से सगाई समारोह शुरू होगा। वधु पक्ष की ओर से श्रीराम को सौभाग्य तिलक लगाया जाएगा। सीताजी को मेहंदी लगाई जाएगी एवं मटकोर उत्सव होगा। बुधवार को बारात आगमन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो