scriptJangid Vikas Samiti Samman Samaroh | 80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित | Patrika News

80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित

locationजयपुरPublished: Oct 08, 2023 04:24:39 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Jangid Vikas Samiti: जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा का 15वं प्रतिभा सम्मान समारोह आज मुरलीपुरा के एक मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें समाज की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित
80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 500 प्रतिभाओं का सम्मान, 15 साल से कर रहे सम्मानित

जयपुर। जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा का 15वं प्रतिभा सम्मान समारोह आज मुरलीपुरा के एक मैरिज गार्डन में हुआ। इसमें समाज की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक, मुरलीपुरा के अध्यक्ष कैलाश चंद जांगिड़ ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में आठवीं, दसवीं और 12वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, बैग आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चंद ने कहा कि समाज के सक्रिय सहयोग से समिति लगातार 15 साल से समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा (जांगिड़) ने कहा कि प्रतिभाएं कड़ी मेहनत कर कोई मुकाम हासिल करती है, इसलिए उनका सम्मान करना समाज का नैतिक दायित्व है। इससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हौसला बढ़ता है तथा दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.