scriptJanpath will be illuminated from 14 to 16 August | 14 से 16 अगस्त तक जगमग रहेगा जनपथ | Patrika News

14 से 16 अगस्त तक जगमग रहेगा जनपथ

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 08:01:25 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

- स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू
-जिला कलक्टर ने की समीक्षा बैठक

Janpath will be illuminated from 14 to 16 August
Janpath will be illuminated from 14 to 16 August
Jaipur स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 15 अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में की गई। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर जनपथ एवं राजकीय कार्यालयों पर तीन दिवस तक रोशनी की जाएगी जिसमें एकरूपता रहेगी। जिला कलक्टर ने बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं जनपथ पर स्थित राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न राजकीय भवनों, गैर राजकीय भवनों के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि इस बार भी 26 जनवरी की तरह लाइटिंग में एकरूपता रखी जाए। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में समारोह से संबंधित निर्देश दिए। बैठक में डीसीपी दक्षिण हरेन्द्र कुमार महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, चतुर्थ राजीव पाण्डेय और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.