जयपुर

जवाहर कला केंद्र में 100 कलाकारों की पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू

‘सेलिब्रेटिंग इंडियन लैंग्वेजेज-द लर्निंग कर्व थीम पर पेंटिंग्स सजी। कला व संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला ने उद्घाटन किया।

जयपुरDec 04, 2019 / 10:33 pm

surendra kumar samariya

जवाहर कला केंद्र में 100 कलाकारों की पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू

जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) की अलंकार आर्ट गैलेरी गहरे और भाषाई रंगों से खिल उठी। देश की विभिन्न भाषाओं के जरिए कलाकारों ने कैनवास पर अपनी संस्कृति को उताकर दर्शकों के सामने पेश किया। कैनवास पर कहीं पर ओम के स्वरूप दिखे तो कहीं पर देवी-देवताओं के रूप भी दिखे। गहरे रंगों में सजे कैनवास को देखकर दर्शकों ने कलाकारों की सराहना की। कलाकारों की कल्पना शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यहां पर बुधवार शाम से इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन ‘सेलिब्रेटिंग इंडियन लैंग्वेजेज- द लर्निंग कर्वÓ शुरु हुई। उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला ( Minister B D Kalla ) ने किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ( CS D B Gupta ) सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ कलाकार भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह एग्जीबिशन केंद्र की ओर से इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के सहयोग से आयोजित हो रही है। यह 24 दिसंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इस एग्जीबिशन को जेकेके की महानिदेशक आईएएस किरण सोनी गुप्ता ( Kiran Soni Gupta ) ने ही क्यूरेट किया है।
यहां की पेंटिंग्स से सजी गैलेरी
इस एग्जीबिशन में भारत सहित अन्य देशों के 100 कलाकारों की क्यूरेटेड पेंटिंग्स डिस्प्ले है। यहां पर यूके., यूएसए, जर्मनी, ब्राजील, टर्की एवं ऑस्ट्रिया के साथ इंडिया के विभिन्न राज्यों के कलाकारों की पेंटिंग्स लगी है।
पेंटिंग तो नहीं लेखन किया जरुर
‘एग्जीबिशन में इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने नेचुरल लैंडस्केप, योगा और स्थानीय भाषाओं के रूप में कैनवास पर देखने को मिले है। इनमें कलाकारों ने संदेश दिया है पूरा विश्व एक है। सर्वधर्म सम्प्रदाय की बात कर रहे है।- डी.बी. गुप्ता, मुख्य सचिव, राज्य सरकार
अनेकता में एकता की प्रेरणा
एक साल पहले जेकेके व्यवासयिक केंद्र बन गया था। अब सांस्कृतिक केंद्र लग रहा है। ऐसी प्रदर्शनियों से संस्कृति को बढ़ावा जरूर मिलेगा। जेकेके के साथ अब रवींद्र मंच को भी विकसित किया जाएगा। यह एग्जीबिशन भाषा के माध्यम से अनेकता में एकता की प्रेरणा दे रही है।- BD Kalla, Minister
एकजुटता का संदेश
‘इंडिया में भाषाओं और बोलियों की विविधता है। कलाकारों का कैनवास पर प्रयास युवाओं को एकजुटता का संदेश दे रहा है। इसमें कई देशों के कलाकारों का भी काम प्रस्तुत है।Ó- किरण सोनी गुप्ता, महानिदेशक, जेकेके
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.