JCK Show Las Vegas: डायमंड, कलर स्टोन और सिल्वर ज्वैलरी की भारी मांग
कोरोना के कारण तीन साल से स्थगित दुनिया के सबसे बड़े ज्वैलरी शो ( silver jewelery ) ‘जेसीके’ में इस बार जयपुर से 150 से ज्यादा ज्वैलर भाग ले रहे हैं। 10 से 13 जून तक लॉस वेगास (अमरीका) में आयोजित ज्वैलर सर्कुलर कीस्टोन शो में इस बार कलर स्टोन ( color stone. ) की भारी डिमांड बताई जा रही है।
जयपुर
Published: June 13, 2022 12:49:37 pm
JCK Show Las Vegas: कोरोना के कारण तीन साल से स्थगित दुनिया के सबसे बड़े ज्वैलरी शो ‘जेसीके’ में इस बार जयपुर से 150 से ज्यादा ज्वैलर भाग ले रहे हैं। 10 से 13 जून तक लॉस वेगास (अमरीका) में आयोजित ज्वैलर सर्कुलर कीस्टोन शो में इस बार कलर स्टोन की भारी डिमांड बताई जा रही है। जयपुर से डायमंड, कलर स्टोन और सिल्वर ज्वैलरी से जुड़ी कंपनियों ने यहां 150 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई गई हैं। ज्वैलर संगठनों का कहना है कि कोविड के बाद इस शो से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि दो माह पहले तक इस शो के स्थगित होने की बात कही जा रही थी। ‘जेसीके’ का यह 30वां शो है, इसलिए आयोजकों ने इसे खास बनाने के लिए हर दिन नई थीम बनाई है। शो में देशभर से करीब 400 ज्वैलर्स भाग ले रहे हैं। ज्वैलर्स एसो. के पूर्व अध्यक्ष संजय काला ने बताया कि इस बार सिल्वर ज्वैलरी, प्लेटिनम ज्वैलरी, पर्ल ज्वैलरी, स्टोन ज्वैलरी, जेमस्टोन बीड्स, ब्लू सफायर की अच्छी डिमांड देखी जा रही है। आयोजकों का कहना है कि ऐसा फुटफॉल हमने दस साल बाद देखा है। शो में भाग ले रही ज्वैलर निधि चौधरी के अनुसार जेसीके में चीन, जापान, हांगकांग में ज्वैलरी का कारोबार कर रहे भारतीय कारोबारियों की भागीदारी भी इस बार उम्मीद से ज्यादा है।
गौरतलब है कि जेसीके लास वेगास गहने उद्योग के अग्रणी वार्षिक व्यापार कार्यक्रम है, जो ऑर्डर लेखन, प्रेरणादायक शिक्षा, नेटवर्किंग और मनोरंजन के लिए एक सुरक्षित वातावरण में दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योग पेशेवरों के 30,000 से अधिक को एक साथ लाता है। जेसीके के गहने, जवाहरात, टाइमपीस, और सेवाओं के सभी व्यापक संग्रह, यह एक प्रमुख गंतव्य है, जो नए और ठीक गहने बाजार में आगे की खोज करने के लिए बनाते हैं। जेसीके में अनुभव व्यवसाय से परे है।

JCK Show Las Vegas: डायमंड, कलर स्टोन और सिल्वर ज्वैलरी की भारी मांग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
