scriptदिखावे का पीला पंजा… कई कॉलोनियों तो ऐसी जिन पर पहले हो चुकी कार्रवाई, फिर शुरू हो गया काम | jda action news update jaipur jaisinghpura khor and agra road news | Patrika News
जयपुर

दिखावे का पीला पंजा… कई कॉलोनियों तो ऐसी जिन पर पहले हो चुकी कार्रवाई, फिर शुरू हो गया काम

शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कॉलोनियां बस रही हैं। इनको रोकने के लिए प्रवर्तन शाखा के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब प्रवर्तन शाखा के पास अच्छा खासा स्टाफ है। इसके बाद भी कई ऐसी अवैध कॉलोनियां फिर से बसना शुरू हो गईं, जिन पर पिछले छह माह में कार्रवाई हो चुकी है। जयसिंहपुरा खोर, कालवाड़ रोड और आगरा रोड ऐसा ही हाल है।

जयपुरMar 28, 2024 / 12:09 pm

Ashwani Kumar

दिखावे का पीला पंजा... कई कॉलोनियों तो ऐसी जिन पर पहले हो चुकी कार्रवाई, फिर शुरू हो गया काम

दिखावे का पीला पंजा… कई कॉलोनियों तो ऐसी जिन पर पहले हो चुकी कार्रवाई, फिर शुरू हो गया काम

 

शहर के बाहरी इलाकों में अवैध कॉलोनियां बस रही हैं। इनको रोकने के लिए प्रवर्तन शाखा के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब प्रवर्तन शाखा के पास अच्छा खासा स्टाफ है। इसके बाद भी कई ऐसी अवैध कॉलोनियां फिर से बसना शुरू हो गईं, जिन पर पिछले छह माह में कार्रवाई हो चुकी है। जयसिंहपुरा खोर, कालवाड़ रोड और आगरा रोड ऐसा ही हाल है।
कृषि भूमि का भू-रूपांतरण कराए बगैर कॉलोनी सृजित की जा रही है। लोगों को जल्द जेडीए अप्रूव्ड करने के सपने दिखाकर कृषि भूमि का बेचान किया जा रहा है।

इन पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई
– जोन 12 के बैनाड़ रोड, खोरा बीसल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है।
– जोन 13 के भैरू खेजड़ा में एक अवैध कॉलोनी पर दो बार कार्रवाई की गई। लेकिन, अब वहां पर व्यावसायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य चल रहा है।
-मथुरादासपुरा कचरागाह के पास दो बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
-जयसिंहपुरा खोर में जेडीए क्वार्टर के आस-पास, रूप नगर में डुप्लेक्स बन रहे हैं। जामडोली इकोलॉजिकल जोन में भी अवैध कॉलोनियां सृजित हो रही हैं। कुछ कॉलोनियां यहां ऐसी हैं, जिन पर जेडीए पहले कार्रवाई कर चुका है, उसके बाद भी निर्माण कार्य चल रहा है।

ऐसे चला अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा

वर्षसंख्या
201964
2020140
2021138
2022294
2023230

(दिसम्बर, 2023 के बाद से जेडीए की वेबसाइट पर अवैध कॉलोनियों की सूची अपडेट ही नहीं हुई है।)



अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों से संबंधित रोजाना 50 से अधिक शिकायतें आती हैं। प्रवर्तन शाखा की टीम मौके पर जाती है और नियमानुसार कार्रवाई करती है। अवैध कॉलोनी की सूची भी जल्द अपडेट करवाई जाएगी।
– महेंद्र शर्मा, मुख्य नियंत्रक, प्रवर्तन शाखा, जेडीए

Home / Jaipur / दिखावे का पीला पंजा… कई कॉलोनियों तो ऐसी जिन पर पहले हो चुकी कार्रवाई, फिर शुरू हो गया काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो