लालकोठी, जालूपुरा के विधायक आवासों की जमीन विकसित करेगा जेडीए
कंसलटेंसी फर्म को दिया जाएगा प्रोजेक्ट प्लानिंग का जिम्मा
विधायक आवास निर्माण के लिए जेडीए आवासन मण्डल को देगा 250 करोड़

जयपुर. जेेडीसी गौरव गोयल ने लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट की प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जेडीसी ने लालकोठी एवं जालूपुरा के विधायक आवासों की भूमि पर निर्मित स्ट्रक्चर ध्वस्त करने के लिए निविदाएं आमंत्रित करने को भी कहा। इस दौरान उनके साथ जेडीए अफसर,इंजीनियर भी मौजूद थे।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए जालूपुरा की भूमि पर ऐसा प्लान विकसित करना चाहता है जो पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हो। साथ ही क्षेत्र की कॉमर्शियल एक्टिविटी को भी पूरा कर सके। इसके लिए लोगों की राय भी जानी जाएगी। साथ ही कंसलटेंट से भी परामर्श लिया जाएगा। चूंकि लालकोठी आवासीय क्षेत्र है ऐसे में जेडीए यहां पर उच्च श्रेणी के आवास उपलब्ध करवाएगा।
जेडीए की ओर से आवासन मंडल को विधानसभा नगर पश्चिम में विधायक आवास निर्माण करने के लिए 250 करोड़ मुहैया करवाए जाएंगे। जेडीए ने पहली किस्त 50 करोड की राशि आवासन मंडल दे दिए हैं जिससे आवास निर्माण में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज