scriptjda Decision adinath colony jln mar jaipur news update | पार्क की जगह अस्पताल बनाने की तैयारी, विरोध में उतरे 11 कॉलोनी के लोग | Patrika News

पार्क की जगह अस्पताल बनाने की तैयारी, विरोध में उतरे 11 कॉलोनी के लोग

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2023 10:21:37 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

-जेएलएन मार्ग से सटी है जमीन, आदिनाथ कॉलोनी का मामला

- अभी 17 हजार वर्ग गज से अधिक जमीन पर विकसित है पार्क

पार्क की जगह अस्पताल बनाने की तैयारी, विरोध में उतरे 11 कॉलोनी के लोग
पार्क की जगह अस्पताल बनाने की तैयारी, विरोध में उतरे 11 कॉलोनी के लोग

जयपुर. जेएलएन मार्ग और आदिनाथ कॉलोनी के बीच में िस्थत जमीन को अस्पताल के लिए आवंटित किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। अभी मौके पर पार्क विकसित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका जेडीए और कॉलोनी विकास समितियां मिलकर रखरखाव करती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.