जयपुरPublished: Oct 10, 2023 10:21:37 pm
Ashwani Kumar
-जेएलएन मार्ग से सटी है जमीन, आदिनाथ कॉलोनी का मामला
- अभी 17 हजार वर्ग गज से अधिक जमीन पर विकसित है पार्क
जयपुर. जेएलएन मार्ग और आदिनाथ कॉलोनी के बीच में िस्थत जमीन को अस्पताल के लिए आवंटित किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। अभी मौके पर पार्क विकसित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका जेडीए और कॉलोनी विकास समितियां मिलकर रखरखाव करती हैं।