जेडीसी रवि जैन ने बताया कि जयपुर शहर को हरा-भरा बनाने जेडीए द्वारा आम नागरिकों को बड़े पौधे (लगभग 5 फीट ऊंचाई के) 20 रुपए प्रति पौधे रियायती दर पर उपलब्ध करवायें जा रहे है। प्रति व्यक्ति / प्रति परिवार को अधिकतम 5 पौधें (आई.डी. प्रूफ प्रस्तुत करने पर) स्थापित केंन्द्र यथा सेंट्रल पार्क, वैशाली नर्सरी पार्क, त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र पर पौधे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाए जा रहें है। अब प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में पट्टा लेने वाले लाभार्थी इन केन्द्रों से पट्टा दिखाकर दो पौधे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा निजी आवासकर्ता को अधिकतम 2 ट्री गार्ड प्रति ट्री गार्ड 500 रुपए, विकास समिति / सामाजिक संगठन / संस्थाओं को अधिकतम 50 ट्री गार्ड प्रति ट्री गार्ड 670 रुपए में उपलब्ध करवा जा रहे हैं। इस बार जेडीए की ओर से नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया इत्यादि प्रजातियों के पौधे दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा निजी आवासकर्ता को अधिकतम 2 ट्री गार्ड प्रति ट्री गार्ड 500 रुपए, विकास समिति / सामाजिक संगठन / संस्थाओं को अधिकतम 50 ट्री गार्ड प्रति ट्री गार्ड 670 रुपए में उपलब्ध करवा जा रहे हैं। इस बार जेडीए की ओर से नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया इत्यादि प्रजातियों के पौधे दिए जा रहे हैं।