scriptदो आवासीय भूखंडों को मिलाकर बनाए 12 फ्लैट सील | jda jaipur news | Patrika News

दो आवासीय भूखंडों को मिलाकर बनाए 12 फ्लैट सील

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2021 08:18:19 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

————

photo_2021-09-21_20-15-16.jpg
जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को सीकर रोड के राजावास में अवैध रूप से बन रहे 12 फ्लैट पर सील लगा दी। निर्माणकर्ता ने पहले अवैध रूप से भखूंड संख्या 129 और 130 को जोड़कर एक कर लिया और उसके बाद शून्य सैट बैक पर चार मंजिला निर्माण कर लिया था। पहले भी उक्त निर्माणकर्ता को धारा 32 और 33 के तहत नोटिस जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। कार्रवाई के दौरान निर्माणाधीन इमारत के प्रवेश और निकास द्वारों पर ईंटों की दीवार खड़ी कर दी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जिन कॉलोनियों में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाया गया है। उनकी कई बार मुनादी की गई थी। लोगों को समझाया भी गया था, लेकिन इसके बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं हटाए गए तो कार्रवाई की गई।
यहां हटाए सड़क सीमा से अतिक्रमण
—जोन-09 के क्षेत्राधिकार जगतपुरा, इनकम टेक्स कॉलोनी के अलावा जोन-06 के वीकेआइ रोड़ नम्बर—14 के पास, सगंम कॉलोनी में अतिक्रमण हटाए।
—जोन-13 के क्षेत्राधिकार चौमूं में अशोक विहार कॉलोनी और जोन-09 के सांगानेर की प्रेम नगर कॉलोनी में सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो