scriptJDA ने प्राइम लोकेशन पर लांच की Residential Scheme ‘शिव एनक्लेव’ | JDA Launches Residential Scheme 'Shiva Enclave' at Prime Location | Patrika News

JDA ने प्राइम लोकेशन पर लांच की Residential Scheme ‘शिव एनक्लेव’

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2019 05:22:34 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#JDA #ResidentialScheme

JDA ने प्राइम लोकेशन पर लांच की Residential Scheme 'शिव एनक्लेव'

JDA ने प्राइम लोकेशन पर लांच की Residential Scheme ‘शिव एनक्लेव’

जयपुर। जेडीए ने प्राइम लोकेशन पर आवासीय योजना लांच कर दी है। जोन आठ में गणपतपुरा, गोल्यावास सर्किल के पास मुख्य 200 फीट रोड पर शिव एनक्लेव योजना है, जिसमें 346 भूखंड हैं। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को इसे विधिवत लांच किया और आगे भी इसी तरह योजनाएं सृजित करने की दावा किया। सरकार के एक साल के कार्यकाल से ठीक पहले यह योजना लाई गई है। इस योजना में आरक्षित दर 25 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है। आॅनलाइन आवेदन भी बुधवार से शुरू हो गए। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है और लॉटरी 5 फरवरी को निकाली जाएगी। लांचिंग के दौरान जेडीसी टी. रविकांत, सचिव अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जेडीए की पहली योजना है जो आबादी क्षेत्र के नजदीक सृजित की गई है। जबकि, अब तक कई किलोमीटर दूर योजना सृजित की जाती रही है।
चार साइज में भूखंड
योजना में भूखंडों की चार साइज तय की गई है। इनमें 45 वर्ग मीटर, 90, 120 और 162 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड हैं। इनमें भी तीन श्रेणियां बनाई गई है, जिनमें एलआईजी ए, एलआईजी बी और एमआईजी है।
इस दर पर मिलेगा भूखंड
-एलआईजी ए : आरक्षित दर की 50% राशि पर आवंटन
-एलआईजी बी : आरक्षित दर की 80% राशि पर आवंटन
-एमआईजी : आरक्षित दर पर होगा आवंटन
(25 हजार रुपए है आरक्षित दर)
श्रेणीवार आय सीमा भी…
-एलआईजी ए के लिए 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा आय नहीं होनी चाहिए
-एलआईजी बी के लिए 3 से 6 लाख रुपए तक सालाना आय
-एमआईजी के लिए 6 से 10 लाख रुपए तक सालाना आय
किस क्षेत्रफल के कितने भूखंड
45 वर्गमीटर तक- 103 भूखंड
46 से 75 वर्गमीटर तक- 109 भूखंड
72 से 220 वर्गमीटर तक- 134 भूखंड

ट्रेंडिंग वीडियो