14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर: JDA की बढ़ेगी सीमा… 679 गांव होंगे शामिल, 18 से बढ़कर 27 जोन करने की तैयारी; जानें किस जोन में कौनसा क्षेत्र?

जेडीए ने संभावित 679 नवीन राजस्व ग्रामों को अपनी सीमा में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

jda
Photo- Patrika

Jaipur News: राजधानी जयपुर में मास्टरप्लान-2025 की वैधता इस वर्ष सितंबर में समाप्त हो जाएगी, जबकि मास्टरप्लान-2047 को लेकर धरातल पर कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ है। जेडीए ने संभावित 679 नवीन राजस्व ग्रामों को अपनी सीमा में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेडीए ने 27 जोन का मास्टरप्लान राज्य सरकार को भेजा है। 10 नए क्षेत्रीय कार्यालय बनाने की अभिशंषा की गई है। लेकिन इस योजना पर अब तक राज्य सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा विस्तार और जोन की संख्या बढ़ाने का फायदा कम और नुकसान अधिक हो सकता है। वर्तमान में मास्टरप्लान-2025 के तहत भी कई सेक्टर रोड अधूरी पड़ी हैं और भूमि अधिग्रहण में जेडीए को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोन बढ़ाए जाने पर स्टाफ की भी अधिक आवश्यकता होगी, जबकि लंबे समय से जेडीए की भर्ती प्रक्रिया रुक-सी गई है।

-जोन 1 से 8 को यथावत रखा गया है, जिसमें ज्यादातर क्षेत्र नगर निगम सीमा में आते हैं, इसलिए इन जोन का कार्य निगम को देने की भी योजना है।

-जोन 9: सांगानेर: पूर्व दिशा में बस्सी तहसील की सीमा तक सांगानेर तहसील के राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 10: सांगानेर, जयपुर, आमेर: पूर्व निर्धारित सीमा के अतिरिक्त जमवारागढ़ तहसील के राजस्व वृत्त नायला और भुज के राजस्व ग्राम जोड़े गए हैं।

-जोन 11: सांगानेर: उत्तर में अजमेर रोड, पश्चिम में मौजमाबाद एवं फागी तहसील की सीमा, दक्षिण में माधोराजपुरा तहसील की सीमा, पूर्व में जोन 8 की सीमा शामिल है।

-जोन 12: सांगानेर, कालवाड़: उत्तर में जालसू, रामपुरा डाबड़ी तहसील सीमा, पश्चिम में जोबनेर और मौजमाबाद, दक्षिण में अजमेर रोड, पूर्व में जोन 7 की सीमा में सांगानेर, कालवाड़ और जयपुर तहसील के राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 13: आमेर, जमवारामगढ़: उत्तर में शाहपुरा तहसील की सीमा, पश्चिम में चौंमू एवं रामपुरा डाबड़ी, दक्षिण में जोन 2 और 10 की सीमा, पूर्व में जमवारागढ़ तहसील के राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 14: सांगानेर, चाकसू: पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी सीमाएं पूर्ववत हैं, दक्षिण में चाकसू तहसील तक के राजस्व वृत्त तितरिया, शिवदासपुरा शामिल।

-जोन 15: शाहपुरा, विराटनगर: शाहपुरा कस्बा सहित जविप्रा नगरीय क्षेत्र में समिलित शाहपुरा एवं विराटनगर तहसील के समस्त राजस्व ग्राम शामिल।

-जोन 16: चौमू: चौमू कस्बा सहित चौमू तहसील के सभी राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 17: जालसू, रामपुरा डाबड़ी: जालसू तहसील के जविप्रा नगरीय क्षेत्र में समिलित राजस्व ग्राम एवं सपूर्ण रामपुरा डाबड़ी तहसील शामिल हैं।

-जोन 18: जोबनेर, किशनगढ़, रेनवाल, फुलेरा: जोबनेर तहसील के जविप्रा नगरीय क्षेत्र में समिलित सभी राजस्व ग्राम, किशनगढ़ रेनवाल तहसील के 4 राजस्व ग्राम एवं फुलेरा तहसील के 3 राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 19: मौजमाबाद: मौजमाबाद तहसील के राजस्व वृत्त बोराज, महलां, मोखमपुरा के राजस्व ग्राम एवं फुलेरा तहसील का राजस्व ग्राम सैनीपुरा शामिल।

-जोन 20: मौजमाबाद, दूदू: मौजमाबाद तहसील के राजस्व वृत्त मौजमाबाद, खुडियाला, गंगातिकलां, गिदानी के राजस्व ग्राम एवं दूदू कस्बा सहित 6 राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 21: फागी: फागी तहसील के जविप्रा नगरीय क्षेत्र में समिलित सभी राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 22: माधोराजपुरा: माधोराजपुरा तहसील के जविप्रा नगरीय क्षेत्र के सभी राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 23: चाकसू, कोटखावदा: चाकसू कस्बा सहित चाकसू तहसील के राजस्व वृत्त चाकसू, कादेडा, कोथून, छादेलाकलां, टूटोली, तामडिया, निमोडिया के राजस्व ग्राम एवं कोटखावदा तहसील के 14 राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 24: बस्सी, तुंगा: बस्सी कस्बा सहित बस्सी तहसील के राजस्व वृत्त कानोता, फाल्यावास, बस्सी, बांसखोह, लालगढ़, सांभरिया के राजस्व ग्राम एवं तुंगा तहसील के 25 राजस्व ग्राम शामिल हैं।

-जोन 25: बस्सी, आंधी: बस्सी तहसील के राजस्व वृत्त टहटड़ा, दूधली, बॉसखोह के राजस्व ग्राम एवं आंधी तहसील के 36 राजस्व ग्राम शामिल हैं।

इसके अलावा, जोन 26 और 27 के रूप में पृथ्वीराज नगर-उत्तर और पृथ्वीराज नगर-दक्षिण की पूर्व निर्धारित सीमा को यथावत रखा गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मकान से ऊपर नहीं होगी सड़क, CM भजनलाल की चिंता के बाद विभाग ने बनाई ये नीति