scriptसरकारी जमीनों पर भू माफिया की नजर, जेडीए सक्रिय | Jda take action on encroachment of city | Patrika News

सरकारी जमीनों पर भू माफिया की नजर, जेडीए सक्रिय

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2020 07:28:57 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल
सड़क सीमा से भी हटाए अतिक्रमण

सरकारी जमीनों पर भू​माफिया की नजर, जेडीए सक्रिय

सरकारी जमीनों पर भू​माफिया की नजर, जेडीए सक्रिय

जयपुर। कोरोना काल में भी शहर में अतिक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है। शहर में विभिन्न जगहों पर भूमाफिया सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। खासतौर पर दूरदराज की जगहों पर अतिक्रमण के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद जेडीए के प्रवर्तन दस्ता इन दिनों अतिक्रमण को ध्वस्त करने में सक्रिय हो रहा है। गुरुवार को प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खेड़ा जगन्नाथपुरा एवं निवारू रोड पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।
नाले से हटाई कच्ची बस्ती

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 में ग्राम खेड़ा जगन्नाथपुरा में खसरा नंबर 315, 316 में करीब पांच बीघा निजी खोतदारी भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल रोड, बाउंड्रीवाल, पिल्लर व अन्य निर्माण कर लिए गए थे। जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास विफल किया गया। टोंक रोड न्याय वाटिका के पास करीब 11 स्थानों पर सड़क सीमा में तारबंदी, बाउंड्रीवाल, चबूतरे, लोहे की जाली, लॉन आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। जोन-6 में निवारू रोड पर जेडीए स्वामित्व की करीब एक बीघा सरकारी भूमि पर टीनशेड, छप्पर, झुग्गी-झोपडिय़ां, लोहे के गेट आदि लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जोन-2 में विद्याधर नगर के पास अम्बाबाड़ी नाले की सरकारी भूमि पर कच्ची बस्ती बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के कच्चे-पक्के मकान, झुग्गी-झोपडिय़ां बनाकर करीब 40 परिवार यहां रह रहे थे। जिनमें से 25 परिवारों को समझाइश कर खाली करवाकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इन परिवारों का पुनर्वास जेडीए की आनंद लोक आवासीय योजना सीकर रोड पर करवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो