scriptJEE Advance 2021- जयपुर के मृदुल रहे रचा ऑल इंडिया टॉप, रचा इतिहास | JEE Advance 2021-Result#mradulagrawal | Patrika News
जयपुर

JEE Advance 2021- जयपुर के मृदुल रहे रचा ऑल इंडिया टॉप, रचा इतिहास

JEE Advance 2021- देश की टॉप 23 आईआईटीज की 16 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल ऑल इंडिया में टॉप किया है बल्कि 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जो आईआईटी.जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।

जयपुरOct 15, 2021 / 11:11 am

Rakhi Hajela

JEE advance-   जयपुर के मृदुल ने रचा इतिहास

JEE advance- जयपुर के मृदुल ने रचा इतिहास

जेईई एडवांस के नतीजे घोषित

जेईई में अब तक का सबसे अधिक स्कोर हासिल किया मृदुल अग्रवाल ने
मूल रूप से जयपुर निवासी हैं मृदुल
360 में से 348 अंक किए हासिल
जयपुर।
देश की टॉप 23 आईआईटीज की 16 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल ऑल इंडिया में टॉप किया है बल्कि 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं जो आईआईटी.जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर है। पिछले एक दशक में, उच्चतम 96 फीसदी रहा है, जो वर्ष 2012 में था जब टॉपर ने कुल 401 में से 385 स्कोर किया था। 2020 में जेईई एडवंास परीक्षा परीक्षा 396 अंकों की थी और उच्चतम अंक 352 थे, जो लगभग 88.88 प्रतिशत है। गौरतलब है कि आईआईटी खडग़पुर ने 3 अक्तूबर 2021 को जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई एडवांस परीक्षा देशभर के 229 शहरों में परीक्षा हुई थी जिसके लिए तकरीबन 2.50 लाख अभ्यार्थी रजिस्टर्ड थे।
ऑल इंडिया रैंक.1 प्राप्त करने वाला छात्र मृदुल अग्रवाल धुन का पक्का है। मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई.मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त कर चुके हैं हैं। मार्च जेईई.मेन में मृदुल ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे।
फाइनल आंसर की जारी
अब जेईई एडवांस 2021 की फाइनल आंसर की आज परिणाम के साथ जारी की गई है। इसके साथ ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है।
जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया कल से
आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 16 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यार्थी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी द्वारा 16 अक्तूबर से आयोजित की जा रही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करना शुरू करेंगे। रजिस्ट्रेशन 21 अक्तूबर तक करवाए जा सकेंगे। इसके बाद जोसा द्वारा 6 चरणों में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जोकि 27 अक्तूबर से शुरू होकर नवम्बर के चौथे हफ्ते तक जारी रहेगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया में चुनी गई च्वाइस के आधार पर एलॉट हुए संस्थान की फीस छात्रों को तय समय में भरनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो