जयपुर

जेईई-मेन 2022 : जुलाई चरण की फाइनल उत्तर तालिका जारी

6 प्रश्न ड्रॉप किए, 4 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक, ड्रॉप किए गए सभी प्रश्न मैथमेटिक्स के

जयपुरAug 08, 2022 / 12:20 am

Gaurav Mayank

जेईई-मेन 2022 : जुलाई चरण की फाइनल उत्तर तालिका जारी

जयपुर। एनटीए की ओर से जेईई मेन जुलाई (JEE Main July) सेशन की फाइनल उत्तर तालिका जारी कर दी गई। इसमें 25 से 29 जुलाई के मध्य आयोजित की गई जेईई मेन जुलाई चरण की परीक्षा से कुल 6 प्रश्न ड्रॉप किए। 4 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए। ड्रॉप किए गए सभी 6 प्रश्न मैथमेटिक्स विषय के हैं। कैमिस्ट्री विषय के 3 प्रश्न व मैथमेटिक्स विषय के 1 प्रश्न के एक से अधिक उत्तर ठीक पाए गए। फिजिक्स-विषय का कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया। किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक नहीं पाए गए।
जून सेशन में ड्रॉप किए गए थे 4 प्रश्न

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि त्रुटियों के आधार पर तुलना की जाए तो जून सेशन के प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता जुलाई सेशन से बेहतर रही। जून व जुलाई दोनों ही चरणों में फिजिक्स विषय से कोई प्रश्न ड्रॉप नहीं किया गया। किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प भी ठीक नहीं पाए गए।
जुलाई सेशन

25 से 29 जुलाई के मध्य कुल 10 शिफ्टें

ड्रॉप किए गए प्रश्नों की संख्या 6
एक से अधिक विकल्प ठीक होने वाले प्रश्नों की संख्या 4

त्रुटि पूर्ण प्रश्नों की कुल संख्या 10
—–
जून-सेशन
24 से 29 जून के मध्य आयोजित कुल 12 शिफ्टें
ड्राप किए गए प्रश्नों की संख्या 4

एक से अधिक विकल्प ठीक होने वाले प्रश्नों की संख्या 00
त्रुटि-पूर्ण प्रश्नों के कुल संख्या 4
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.