scriptJEE Mains Exam Result : साकेत ने हासिल किया 100 स्कोर | JEE Mains Exam Result :Saket achieved 100 score | Patrika News

JEE Mains Exam Result : साकेत ने हासिल किया 100 स्कोर

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2021 12:33:09 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

जेईई मेन्स फरवरी 2021 का परीक्षा परिणाम जारीकुल छह छात्रों ने हासिल किया परफेक्ट 100 स्कोर


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेंन्स फरवरी 2021 (JEE Mains Feb 2021) का परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी कर दिया है। परीक्षा में राजस्थान (Rajasthan) के साकेत झा (Sakte Jha) ने परफेक्ट 100 स्कोर किया है। साकेत के साथ ही दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए हैं। जो भी उम्मीदवार फरवरी सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं 41 छात्र टॉपर्स की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। परीक्षा में कुल 6 लाख 52 हजार 627 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है कि बीई या बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। जानकारों के मुताबिक, इस साल जेईई मेन की कटऑफ सूची 90 प्रतिशत अंक तक जा सकती है।
केंद्रीय शिक्षामंत्री ने दी ट्विटर पर दी बधाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर परीक्षार्थियों को बधाई दी। उन्होंने ट्विट किया,’प्रिय छात्रों जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने आ गए हैं। सफल छात्रों को बधाई। पिछले साल तक, परीक्षा केवल तीन भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की बड़ी उपलब्धि है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो