जेईएन भर्ती परीक्षा रद्द
परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
एसओजी ने अपनी जांच भेजी थी बोर्ड के पास
इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष बीएल जाटावत ने जारी किए आदेश

राज्य सरकार की ओर से कनिष्ठ अभियंता सिविल डिग्रीधारी संयुक्त सीधी भर्ती एग्जाम 2020 को लेकर 6 दिसंबर को आयोजित परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है। इसी दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें पहली पारी में 12 बजे डिग्रीधारकों का एग्जाम हुआ था, जबकि दूसरी पारी में डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल जतावत ने कहा है कि डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए आयोजित परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा को लेकर परीक्षा होने के साथ ही सवाल खड़े हो रहे थे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जांच एसआईटी से कराने की मांग की थी। इस परीक्षा में 1098 पदों पर करीब 50000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा रद्द होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटक गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में एक के बाद एक भती परीक्षा होने और परीक्षा होने से पहले और आयोजन के बाद कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं एेसे में बोर्ड की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज