scriptज्वैलरी इंडस्ट्री: श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी एसोसिएशन | Jewelery Industry: Association will train workers | Patrika News

ज्वैलरी इंडस्ट्री: श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी एसोसिएशन

locationजयपुरPublished: May 17, 2020 10:20:40 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

प्रवासी श्रमिकों को न्यौता

jaipur

ज्वैलरी इंडस्ट्री: श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी एसोसिएशन

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को हिला दिया है। लम्बी चलने वाली इस लड़ाई में अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए जयपुर ज्वैलरी इंडस्ट्रीज एकजुट है। यह सेक्टर लॉकडाउन के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अपने उद्योग शुरू कर अटके हुए आर्डर पूरे करने मे जुट गया है। हालांकि सभी उद्योगों के तरह ज्वैलरी उद्योग भी इस दौरान श्रमिकों के पलायन से चिंतित भी है। ऐसे मे सीतापुरा जैम एंड ज्वैलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि एसोसिएशन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएगा और विशेष ट्रेनिंग भी देगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि हम उन्हें प्रशिक्षित कर जैम एंड ज्वैलरी इंडस्टीज में रोजगार देंगे। वर्तमान मे जैम एंड ज्वैलरी निर्यातक इकाइयां श्रम शक्ति की कमी का सामना कर रही है। राजस्थान सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है, इससे भी उद्यमियों को श्रम शक्ति मिलने लगेगी। अगर परिस्थितियां उद्यमियों के अनुकूल रही तो जयपुर के ज्वैलरी निर्यातक चीन को मात देंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो