scriptमकर संक्रांति तक झालाना सफारी ‘हाउसफुल’ | jhalana leopard safari housefull | Patrika News

मकर संक्रांति तक झालाना सफारी ‘हाउसफुल’

locationजयपुरPublished: Dec 29, 2018 11:03:34 am

Submitted by:

Mridula Sharma

सर्दी की छुट्टियों के कारण बढ़े सैलानी

jhalana safari

मकर संक्रांति तक झालाना सफारी ‘हाउसफुल’

जयपुर. क्रिसमस और स्कूली बच्चों के शीतकालीन अवकाश के चलते इस सप्ताह राजधानी में नाहरगढ़ जैविक उद्यान, चिडिय़ाघर व झालाना लेपर्ड सफारी में सैलानियों की संख्या में करीब दोगुना तक इजाफा हुआ है। वहीं, इन स्थानों पर भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। स्थिति ये है कि झालाना जंगल में मकर संक्रांति तक सफारी के लिए होने वाली ऑन लाइन बुकिंग फुल है। इससे विभाग की आय में भी इजाफा हो रहा है।
आमेर व अन्य स्थलों पर भी उमड़ी भीड़
झालाना सफारी और नाहरगढ़ जैविक उद्यान के साथ ही आमेर महल व अन्य पर्यटक स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही हैँ नाहरगढ़, जयगढ़ देखने वालों की तादाद भी बढ़ी है। इसका बड़ा कारण है कि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोंग वीकेंड पड़ा है, जिससे जयपुर के आस-पास और अन्य राज्यों से आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ी है। आमेर महल देखने को वालों की तो लम्बी कतारें लगी रहती हैं। विदेशी सैलानियों के भारत भ्रमण का तो यह सीजन है।
पिछले तीन दिनों में आए सैलानी
पर्यटन स्थल 26 दिसंबर 27 दिसंबर 28 दिसंबर
नाहरगढ़ जैविक उद्यान 3392 2604 2731
चिडिय़ाघर 2284 2337 2229
लॉयन सफारी 459 263 271
झालाना लेपर्ड सफारी 120 120 120

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो