Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 10:50:26 am
झालाना लेपर्ड सफारी के गेट पर जुटे कार्मिक, अपनी मांगों को लेकर उठाई आवाज


Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित,Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित,Jhalana Leopard Safari : फिलहाल यहां घूमने न जाएं, क्योंकि वनकर्मी ही हैं असुरक्षित
जयपुर। वन विभाग के कार्मिकों को पुलिस, पटवारी, ग्रामसेवकों के समान वेतन, मैस भत्ता, वर्दी भत्ता आदि दिए जाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे प्रदेश में वनकर्मी कार्य बहिष्कार कर चुके हैं। गुरुवार को जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ बायो पार्क आदि में कार्यरत वनकर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे, जिससे यहां काम प्रभावित हुआ।