scriptJHALAWAR NEWS : बारिश के लिए यहां रोती हैं महिलाएं ! | JHALAWAR NEWS : Unique Tradition for the Rain | Patrika News

JHALAWAR NEWS : बारिश के लिए यहां रोती हैं महिलाएं !

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2019 08:12:08 pm

Submitted by:

prabhat

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में कई ग्रामीण इलाको में लंबे समय से बरसात नही होने के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मुरझाती हुई फसलों को जीवन दान देने और रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव गांव में कई तरह के जतन किए जा रहे हैं ।

jhalawar

JHALAWAR NEWS : बारिश के लिए यहां रोती हैं महिलाएं !

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में कई ग्रामीण इलाको में लंबे समय से बरसात नही होने के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मुरझाती हुई फसलों को जीवन दान देने और रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव गांव में कई तरह के जतन किए जा रहे हैं ।
झालावाड़ के ढंढेडा गांव की महिलाओं ने ऐसा ही एक अनूठा जतन कर इंद्रदेव को मनाने की कोशिश की। पहले तो गांव की 2 महिलाओं को पति-पत्नी बनाया गया । इसके बाद इनको बैलगाड़ी पर बिठाया गया । गांव की बाकी महिलाएं इस दौरान भूखी प्यासी विलाप करती हुई बैलगाड़ी को खींच कर गांव की सरहद तक ले गईं। गांव की सीमा पर पहुंचने के बाद इन महिलाओं ने इंद्रदेव को मनाने के लिए कांकड़ और नाग देवताओं के बिलों की पूजा की । ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्रदेव खुश हो जाते हैं, जिससे बरसात शुरू हो जाती है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो