scriptJharkhand student who came to prepare for NEET commits suicide in Kota | आखिर कैसे बचेगी मासूम बच्चों की जान... अब 16 साल की रिचा ने दे दी कोटा में जान, झारखंड से डॉक्टर बनने का सपना लिए आई थी | Patrika News

आखिर कैसे बचेगी मासूम बच्चों की जान... अब 16 साल की रिचा ने दे दी कोटा में जान, झारखंड से डॉक्टर बनने का सपना लिए आई थी

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 02:00:28 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

Student suicide in Kota: लगातार बढ़ते सुसाइड ने पूरे देश को ही चिंता में डाल रखा है, क्योंकि कोटा में पूरे देश से हर साल लाखों बच्चे डॉक्टर , इंजीनियर बनने का सपना लिए आते हैं।

suicide
demo pic
Student suicide in Kota: कोटा में दो दिन पहले मोटिवेशनल स्पीकर और कथा वाचक जया किशोरी आई थीं और उन्होनें छात्रों को मोटिवेट किया था कि वे प्रयास करें, असफल हो जाएं तो फिर दुगने प्रयासों के साथ सफल होने की कोशिश करें। सफलता जरूर मिलेगी। लेकिन जया किशोरी, कोटा जिला कलक्टर, कोटा एसपी, कोचिंग संचालक...... सभी के प्रयास नाकाफी रहे झारखंड की रिचा के लिए। उसने आखिर जान दे ही दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.