scriptखास होगा फिल्म ‘डूबी’ का प्रदर्शन | jiff 2020 | Patrika News

खास होगा फिल्म ‘डूबी’ का प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 05:10:04 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

खास होगा फिल्म ‘डूबी’ का प्रदर्शन-jiff 2020

खास होगा फिल्म 'डूबी' का प्रदर्शन-jiff 2020

खास होगा फिल्म ‘डूबी’ का प्रदर्शन-jiff 2020

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17 से 21 जनवरी 2020 में आयनॉक्स सिनेमा हॉल में आयोजित होने जा रहा है। इसमें शामिल हुई फिल्मों की दूसरी लिस्ट में 14 देशों की 54 फिल्मों का चयन किया गया। 98 देशों से आई कुल 2411 फिल्मों में से यह फिल्में चुनी गई हैं। राजस्थान के लोगों के लिए यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि आगामी वर्ष 2020 में जनवरी माह में होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राज्य की कई फिल्में प्रदर्शित होंगी। राजेश सेठ के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिक्शन फिल्म ‘वेटिंग टिल टुडे’ दिखाई जाएगी। राहुल सूद निर्देशित शॉर्ट फिक्शन फिल्में – पापा नहीं मानेंगे और मज़ार – ए – लैला मजनू फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। फिल्म ‘अलबेलो जयपुर’ गुलाबी शहर की ख़ूबसूरती को गुलाबी रंग के लैंस से दिखाती है। चन्दन सिंह शेखावत के निर्देशन में बनी यह फिल्म हाइपर लैप्स और टाइम लैप्स जैसी ख़ास तकनीकों का उपयोग करते हुए शहर के 365 दिनों को महज़ 4 मिनट 39 सैकंड में दिखाती है। वहीं तेज़ी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विनोद सैम ने फिल्म बनाई है, जिसका नाम है – डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव। यह एक विज्ञापन फिल्म है, जो लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करती है। सबसे खास होगा जिफ में फिल्म ‘डूबी’ का प्रदर्शन ।
फिल्म में ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने साउंड डिजाइनिंग की है। फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं कैथ गोम्स, वहीं फिल्म में को – प्रोड्यूसर हैं मार्क बशैट। ख़ास बात यह है कि मार्क बशैट को पिछले साल जिफ के मंच से ही इंट्रोड्यूस किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो