जयपुर

पिंकसिटी में जीवंत होगा इंडियन सिनेमा का गोल्डन एरा, पर्दे पर दिखेगी सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी

18 से 22 जनवरी तक होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, सिने लवर्स को होगा नॉस्टैल्जिक एक्सपीरियंस, होगी ‘मुगल-ए-आजम’ की स्क्रीनिंग

जयपुरJan 12, 2019 / 04:27 pm

Aryan Sharma

पिंकसिटी में जीवंत होगा इंडियन सिनेमा का गोल्डन एरा, पर्दे पर दिखेगी सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी

जयपुर. गुजरा जमाना कभी लौट कर नहीं आता, लेकिन हम उस दौर को रीक्रिएट जरूर कर सकते हैं। जिस तरह सिनेमा में पुरानी फिल्मों का रीमेक हो रहा है, गानों को रीक्रिएट करके नए अंदाज में म्यूजिक लवर्स के सामने रखा जा रहा है। उसी तरह इस बार जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टिवल में पुराने दौर का अहसास होगा। फेस्ट में पुराने दौर का सिनेमा हॉल होगा, पुराने जमाने की मशीनें होंगी, उसी जमाने का प्रोजेक्टर मैन होगा और होगी उस दौर की एक भव्य फिल्म। सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल में वैसी ही तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देगी।
दरअसल 18 से 22 जनवरी तक जयपुर के जैम और गोलछा सिनेमा सहित पांच वेन्यूज पर आयोजित होने वाले जिफ में के. आसिफ की आइकॉनिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ (कलर) दिखाई जाएगी। दर्शकों को एक बार फिर सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, तो अकबर और सलीम के बीच संवादों से सिनेमाहॉल गूंज उठेगा। फिल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में नौशाद के संगीत से सजे खूबसूरत और भव्य गाने दर्शकों को एक अलग ही अनुभूति कराएंगे।
फेस्टिवल का उद्घाटन शुक्रवार शाम 5 बजे होगा। जैम सिनेमा हॉल में 20 जनवरी दोपहर 3:30 बजे ‘मुगल-ए-आजम’ का वेरी स्पेशल शो होगा। ये फिल्म उसी जमाने की रीयल रील से चलाई जाएगी। शायद ज्यादातर लोगों ने उस जमाने की रील भी नहीं देखी होगी।
 

तब और अब के सिनेमा पर होगा डिस्कशन
इतना ही नहीं, फिल्म शो के दौरान ‘सिनेमा तब और अब’ विषय पर चर्चा होगी होगी। इसमें जिफ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, मशहूर फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नन्दकिशोर झालनी रूबरू होंगे। बता दें कि जिफ में पांच दिन तक 64 देशों की 232 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस दौरान वर्कशॉप, सेमिनार्स, चर्चा, इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन मीट आदि का आयोजन भी होगा।

Home / Jaipur / पिंकसिटी में जीवंत होगा इंडियन सिनेमा का गोल्डन एरा, पर्दे पर दिखेगी सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.