JIIF- फिल्मकारों ने शेयर की दिल की बातें
जयपुरPublished: Jan 10, 2022 08:15:18 pm
पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशल फिल्म के चौथे दिन 15 देशों की 32 फिल्मों की ऑफ लाइन स्क्रीनिंग के बीच फेस्टिवल में आए देश विदेश के फिल्मकारों ने आपस में दिल की बातें साझा की और फिल्म निर्माण में अनुभवों पर रोशनी डाली।


कई फिल्मों का उठाया लुत्फ: कौशिक चक्रवर्ती,कई फिल्मों का उठाया लुत्फ: कौशिक चक्रवर्ती,JIIF- फिल्मकारों ने शेयर की दिल की बातें
हुई 15 देशों की 32 फिल्मों की स्क्रीनिंग
आज होगा जिफ का समापन
जयपुर।
पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशल फिल्म के चौथे दिन 15 देशों की 32 फिल्मों की ऑफ लाइन स्क्रीनिंग के बीच फेस्टिवल में आए देश विदेश के फिल्मकारों ने आपस में दिल की बातें साझा की और फिल्म निर्माण में अनुभवों पर रोशनी डाली।
भारत में खंगालने आती हूं ग्रह, नक्षत्रों और राशियों की दुनिया: जेनेट ग्रोएनेनडा
मैं पिछले 35 बरसों से भारत में यात्राएं कर रही हूं,ग्रहों, मैं यहां नक्षत्रों और राशियों की रहस्यमयी दुनिया को खंगाल रही हूं और अब यह देश मुझे बिल्कुल अपना महसूस होने लगा है। यह कहना था नीदरलैंड्स की फिल्मकार जेनेट ग्रोएनेनडा का। ड्रामायामा फिल्म की निर्देशक जेनेट सहज मुस्कुराहट भरे अंदाज में कहती हैं कि वे बचपन से ही ग्रह नक्षत्रों के संसार के प्रति बहुत आकर्षित महसूस करती थीं और यही आकर्षण उन्हें भारत खींच लाया। लम्बे समय से तमिल मंदिरों में खोज पड़ताल करने वाली जेनेट मानती हैं कि दुनिया में इन ग्रह नक्षत्रों के संकेतों को समझे जाने की जरूरत है। जेनेट भारत के नवग्रह मंदिर में इतने समय तक रह चुकी हैं कि अब वे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इन मंदिरों का इतिहास बता सकती हैं। वहीं, जेनेट माया मंदिरों के रहस्यमयी इतिहास में भी गहरी दिलचस्पी रखती हैंए जो धीरे धीरे लुप्त हो रहे हैं।