जयपुर

JKK की अच्छी पहल, नाटक ‘डाकघर’ सोशल मीडिया पर प्रदर्शित

रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि पर दिखाया गया नाटक, मंचन को लेकर केंद्र की सामने आया कमजोर प्रमोशन

जयपुरAug 07, 2020 / 08:50 pm

surendra kumar samariya

JKK की अच्छी पहल, नाटक ‘डाकघर’ सोशल मीडिया पर प्रदर्शित

जयपुर
रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र ( jawahar kala kendra ) की ओर से अच्छी पहल की गई। इसमें जेकेके ने कई माह से रंगमंच से दूर दर्शकों को फिर करीब लाने के लिए सोशल मीडिया पर नाटक प्रदर्शित किया। शुक्रवार को केंद्र के फेसबुक पेज पर नाटक ‘डाकघर’ दिखाया गया। रवींद्रनाथ टैगोर ( Ravindra Nath Tegor ) लिखित नाटक का निर्देशन संकेत जैन ने किया है।

कहानी पर एक नजर

20वीं सदी के ग्रामीण बंगाल के परिवेश पर आधारित नाटक की कहानी अनाथ व लाईलाज बीमारी से ग्रस्त लड़के अमल के इर्द-गिर्द घुमती है। बीमारी के कारण अमल अपने कमरे से बाहर जाने में असमर्थ होता है। इसी के चलते अमल अपने कमरे की खिड़की के पास से गुजरने वालों से बातें करने लगता है।
अपनी पीड़ा भूलकर वो उनसे बातें करता है। उसे तब खुशी मिलती है कि जब पडोस में डाकघर खुलता है। अमल इच्छा करता है कि राजा उसे पत्र लिखे। तब गांव का मुखिया उसे भ्रमित करने के लिए राजा के वैद्य का लिखा फर्जी पत्र दिखाता है कि आधी रात को राजा मिलने आएंगे। लेकिज जब राता वास्तव में आते है तब तक अमल का निधन हो जाता है।
केंद्र का कमजोर प्रमोशन

केंद्र ने सोशल मीडिया पर प्रदर्शन कर नाटककारों को डिजिटल प्लेटफार्म तो दिया है, लेकिन प्रदर्शन में कमजोर प्रमोशन साफ नजर आया। करीब एक घंटे से अधिक अवधि की प्रस्तुति को 100 व्यूज भी नहीं मिले। आगे केंद्र को प्रदर्शन से पहले प्रमोशन पर भी ध्यान देना होगा।

Home / Jaipur / JKK की अच्छी पहल, नाटक ‘डाकघर’ सोशल मीडिया पर प्रदर्शित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.