scriptशब्दों के मेले का हुआ आगाज, देखें खास तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

शब्दों के मेले का हुआ आगाज, देखें खास तस्वीरें

9 Photos
5 years ago
1/9

डिग्गी पैलेस में गुरुवार से साहित्योत्सव शुरू हुआ। फेस्टिवल की शुरुआत म्यूजिक परफोर्मेंस से हुई।

2/9

फेस्टिवल में देश-दुनिया के 350 से ज्यादा वक्ता हिस्सा ले रहे हैं।

3/9

इस साल फेस्टिवल में 200 से ज्यादा सत्र होंगे।

4/9

इन सत्रों में राजनीति, सिनेमा, किताबें, संगीत, इतिहास, अध्यात्म, महिला सशक्तिकरण, पुरातत्व और विरासत सहित कई विषयों पर गहन चिंतन होगा।

5/9

उद्घाटन समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता सर वैंकी रामाकृष्णन 'द रोल ऑफ साइंस इन टूडेज वल्र्ड' विषय पर कीनोट एड्रेस दिया।

6/9

फेस्टिवल के पहले दिन गीतकार गुलजार और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सेशंस भी होंगे।

7/9

फेस्टिवल में हर पीढ़ी के साहित्यप्रेमी शिरकत कर रहे हैं।

8/9

विदेशी सैलानी भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

9/9

फेस्टिवल की सजावट राजस्थानी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए की गई है, जो विदेशी सैलानियों को खासा लुभा रही है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.