जयपुर

JLF 2021 : राजस्थान पत्रिका के सत्र में बिल गेट्स बताएंगे जलवायु आपदा रोकने के उपाय

राजस्थान पत्रिका सत्र: बिल गेट्स अपनी पुस्तक ‘हाऊ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर….’ पर करेंगे बात

जयपुरFeb 25, 2021 / 08:46 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सह संस्थापक बिल गेट्स अपनी किताब ‘हाऊ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर…’ पर बात करेंगे। वे राजस्थान पत्रिका प्रजेंटेड सेशन में ‘हाऊ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर: द सॉल्यूशंस वी हैव एंड द बेकथू्र वी नीड’ में जलवायु आपदा के उपायों पर चर्चा करेंगे।
सेशन फ्रंट लॉन में सुबह 11 बजे से वर्चुअल शुरू होगा। इसे ब्रिटिश राजनीतिज्ञ आलोक शर्मा मॉडरेट करेंगे। बिल गेट्स की किताब ‘हाऊ टू अवॉइड ए क्लाइमेट डिजास्टर…’ चर्चा में है। इसमें वे बताएंगे कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है? किताब में विभिन्न नवाचार और नीतियां शामिल हैं।
इस दौरान बताया जाएगा कि गैस उत्सर्जन में कमी या इससे बचाव की क्यों आवश्यकता है और इस लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसमें नवाचार की क्या भूमिका हो सकती है। यह सेशन इसीलिए भी महत्पवूर्ण है, क्योंकि सेशन में भारत में जलवायु आपदा को रोकने को लेकर भी कुछ बात हो सकती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.