script

तीन हजार छायादार और औषधीय पौधे बांटे

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2021 08:52:14 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

rakhi.jpg
जयपुर. पर्यावरण को हरा भरा बनाने की मुहिम के तहत रविवार को वार्ड 61 की पार्षद राखी राठौड़ ने तीन हजार छायादार और औषधीय पौधे बांटे। क्वींस रोड स्थित पार्षद कार्यालय में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने पहुंचकर इसकी शुरुआत की। राखी राठौड़ ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वैशाली नगर क्षेत्र में पौधों का वितरण करती आ रही हैं। नीम, गिलोय, नीबू, शीशम, जामुन, करेंज, गूलर ,नीमड़ी, गुलाब, मोरपंख, बिलपत्र आदि के पौधे लोगों को दिए। सभी को यह शपथ भी ली कि आप पौधे की नियमित देखभाल भी करेंगे।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र यादव, निगम चेयरमैन प्रवीण यादव, पार्षद अक्षत खुंटेटा, निशांत सुरोलिया, इंद्रप्रकाश धाभाई, मदन लाल शर्मा और पीयूष किराडू उपस्थित रहे।

महीने भर अभियान चलाकर लगाए जाएंगे पौधे
इधर, वार्ड—64 में नारायणी माता पार्क में पौधारोपण किया गया। पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने अमरूद, सीताफल और जामुन के पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की। पूर्व पार्षद मान पंडित ने बताया कि सावन के महीने में फल और छायादार पौधे पूरे वार्ड में लगाए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो