जयपुरPublished: Sep 22, 2023 04:01:40 pm
Mohmad Imran
-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 'सप्तरंग' समारोह का समापन
जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में चल रहे पांच दिवसीय 'सप्तरंग' डांस और म्यूजिक कार्यक्रम का गुरुवार को बेहतरीन परफॉर्मेंस के बीच समापन हुआ। सेंटर निदेशक एन.सी. गोयल ने बताया कि आरआईसी को कल्चरल सेंटर के साथ ही इंटेलेक्चुअल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। इसी विजन के तहत इस समारोह का अयोजन किया गया। इनमें 6 जोनल कल्चरल सेंटर्स और 11 राज्यों के सैकड़ों कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। आखिरी दिन कालीदास के नाटक 'मेघदूत' पर कथक बैले और विभिन्न राज्यों के लोक संगीत का फ्यूजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।