scriptगुजरात राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती | Jobs in Gujrat state road transport corporation | Patrika News

गुजरात राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2019 10:08:37 pm

Submitted by:

Pulakit

Gujrat State Road Transport Corporation : पहले की तरह आज भी युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज है…कई युवा सालों तक सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं….कई बार वे पढ़ाई के कारण तो कई बार अन्य कारणों से सफल नहीं हो पाते…अगर आपने ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की किसी भी प्रकार की मैकेनिकल आइटीआइ की पढ़ाई की हुई है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है…गुजरात सरकार के स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानि जीएसआरटीसी ने आवेदन मांगे हैं…

गुजरात राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती

गुजरात राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती

Gujrat State Road Transport Corporation :

पहले की तरह आज भी युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज है…कई युवा सालों तक सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं….कई बार वे पढ़ाई के कारण तो कई बार अन्य कारणों से सफल नहीं हो पाते…अगर आपने ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की किसी भी प्रकार की मैकेनिकल आइटीआइ की पढ़ाई की हुई है तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है…गुजरात सरकार के स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानि जीएसआरटीसी ने आवेदन मांगे हैं…
GFX…
किस पद के लिए भर्ती हेल्पर के पदों पर होगी भर्ती
कितने पद 300 पोस्ट के लिए है वैकेंसी
आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2019
आयु सीमा न्यूनतम 18, अधिकतम 35 साल
यहां करें आवेदन ojas.gujarat.gov.in और gsrtc.in
शैक्षिक योग्यता ITI (मैकेनिकल ऑटो मोबाइल)
गुजरात सरकार की ओर से स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के लिए हेल्पर के 300 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं….इस पोस्ट के लिए आवेदक को मैकेनिकल मोटर वाहन या मैकेनिकल डीजल या जनरल मैकेनिक या फिटर या टर्नर या इलेक्ट्रीशियन या शीट मेटल वर्कर या ऑटो मोबाइल्स बॉडी रिपेयर या वेल्डर या वेल्डर कम फैब्रिकेटर या मशीनिस्ट या पेंटर जनरल या ऑटो पेंटर जनरल या ऑटो पेंटर में ITI का कोर्स किया होना आवश्यक रखा गया है। इस पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। चुने गए अभ्यर्थियों को 9000 रुपए का पे-स्केल दिया जाएगा…आवेदन और अधिक जानकारी के लिए गुजरात सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in और gsrtc.in पर जाकर आवेदन करने के अलावा अधिक जानकारी भी ले सकते हैं…..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो