scriptजोधपुर को 265 करोड़ की सौगात मिली | Jodhpur will get a gift of 265 crores | Patrika News

जोधपुर को 265 करोड़ की सौगात मिली

locationजयपुरPublished: Jun 28, 2022 06:32:08 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन माह में यह तीसरा दौरा किया है। गृह नगर को बड़ी सौगातें देने की कड़ी में इस बार मेडिकल व एग्रीकल्चर सेक्टर प्राथमिकता में रहा। इससे पहले मार्च-अप्रेल में उन्होंने विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, संक्रामक रोग संस्थान, उम्मेद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैटरनिटी एण्ड नियोनेटोलॉजी की स्थापना, मथुरादास माथुर अस्पताल में ट्रोमा अस्पताल, ड्रग वेयर हाउस झालामंड के विस्तार की सौगात दी।

Cm Ashok Gehlot ने बाल संरक्षण संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Cm Ashok Gehlot ने बाल संरक्षण संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन माह में यह तीसरा दौरा किया है। गृह नगर को बड़ी सौगातें देने की कड़ी में इस बार मेडिकल व एग्रीकल्चर सेक्टर प्राथमिकता में रहा। इससे पहले मार्च-अप्रेल में उन्होंने विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, संक्रामक रोग संस्थान, उम्मेद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैटरनिटी एण्ड नियोनेटोलॉजी की स्थापना, मथुरादास माथुर अस्पताल में ट्रोमा अस्पताल, ड्रग वेयर हाउस झालामंड के विस्तार की सौगात दी।
समय पर बजट घोषणाएं पूरी करने की हिदायत सीएम ने पहले भी अपने दौरे पर बजट घोषणाओं की समीक्षा की थी। इस बार भी उनके तीन दिवसीय दौरे पर प्रशासन ने इसकी तैयारी कर रखी है। बजट की 256 घोषणाओं पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। 28 बड़े प्रोजेक्ट को सरकार अगले कुछ समय में शुरू करने की योजना बना रही है।
संभाग के सबसे बड़े सेंटर की नींव

180 करोड़ की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट की नींव रखी। यह संभाग का सबसे बड़ा कैंसर चिकित्सा संस्थान होगा। इसमें लीनियर एक्सीलेटर मशीन, एमआरआई, मेमोग्राफी, एच.डी.आर. ब्रेकीथैरेपी मशीन एवं कैंसर की जांच संबंधी पी.ई.टी-सीटी मशीन होगी। 40 करोड़ की लागत से बनने उम्मेद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेटरनिटी एण्ड नियोनेटोलॉजी की स्थापना भी इसी के तहत होगी।
ट्रोमा अस्पताल

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सा संस्थान मथुरादास माथुर अस्पताल में कुल 49.39.करोड़ रुपए की लागत से नवस्थापित ट्रोमा अस्पताल में क्षेत्र भर के लोगों को एक ही स्थान पर आपातकालीन चिकित्सा से जुड़ी सभी तरह की जांच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 1.08 करोड़ रुपए की लागत से वेयर हाउस की सौगात भी मिली।
कृषि से जुड़े 35 करोड़ के प्रोजेक्ट

कृषि महाविद्यालय के नए भवन के प्रथम चरण का लोकार्पण

डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज

किसान छात्रावास और सीड प्रोसेसिंग यूनिट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो