2 फरवरी से जी-20 की मेजबानी करेगा जोधपुर, मोटे अनाज का प्रचार करने घूमा रथ
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 04:13:10 pm
बाजरा के गुणों का जमकर होगा बखान, परोसे जाएंगे बाजरे के व्यंजन


representative image
राजस्थान के जोधपुर में दो से चार फरवरी तक जी-20 सम्मेलन (जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन) का आयोजन किया जायेगा जिसके लिये तैयारियां परवान पर है। बाजरा से विशेष रूप से तैयार व्यंजन शेरपाओं और प्रतिनिधियों के लिए परोसे जाएंगे। विदेशी मेहमान अपनी सुबह की शुरुआत योग सत्र से करेंगे। ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान और चीन सहित 20 देशों के शेरपा और प्रतिनिधि जोधपुर आएंगे। शहर के हर चौराहे को राजस्थानी संस्कृति और खास थीम से सजाया गया है।