script

कोरोना का कहर—वर्क होम की तरह ज्वाईनिंग भी घर से ही,राजस्थान में पहली बार ऐसी व्यवस्था

locationजयपुरPublished: Apr 02, 2020 10:21:58 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

लिपिक ग्रेड—।। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों का

dop_rajasthan.jpg

,,

जयपुर।
सचिवालय में कोरोना वायरस का फैलाव नहीं हो इसके लिए कार्मिक विभाग सभी कदम उठा रहा है। अब कार्मिक विभाग ने लिपिक ग्रेड—।। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में सचिवालय के लिए चयनित 306 अभ्यार्थियों को अपनी ज्वाईनिंग ई—मेल के जरिए 7 अप्रेल तक देने के निर्देश दिए हैं।
कार्मिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है और सचिवालय में वर्क फ्राम होम व्यवस्था है। ऐसे में इन कार्मिकों से ई—मेल के जरिए ज्वाईनिंग ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि चयनित अभ्यार्थियों की ज्वाईनिंग को 31 मार्च तक स्थगित किया था।
असल में सचिवालय में प्रतियोगिता परीक्षा से चयनित 306 अभ्यार्थियों को ज्वाईनिंग पिछले माह मिलनी थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण 31 मार्च तक ज्वाईनिंग को टाल दिया गया। इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। अभ्यिार्थियों को डर था कि कहीं कोई अभ्यार्थी न्यायालय में नहीं चला जाए और भर्ती अटक जाए। अभ्यार्थियों की मांग पर कार्मिक विभाग ने आॅनलाइन ज्वाईनिंग की व्यवस्था की की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो