जोशी बोले, बीजेपी नेताओं के झूठ का पैमाना मापने का नहीं है कोई लाई डिटेक्टर
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने भाजपा पर पलटवार किया है। जोशी ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है और उनके झूठ का पैमाना मापने का कोई लाई डिटेक्टर नहीं है।

जयपुर। सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने भाजपा पर पलटवार किया है। जोशी ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है और उनके झूठ का पैमाना मापने का कोई लाई डिटेक्टर नहीं है। अगर ऐसा कोई लाई डिटेक्टर होता तो जनता को पता चलता कि उन्होंने कैसे कैसे झूठ बोले है। जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार संवेदनशील है। महिला अपराध के साथ हर तरह के अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने को प्रतिबद्ध है। डॉ जोशी ने कहा कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए मानसिकता बदलनी होगी। समाज में महिलाओं को यथोचित सम्मान देना होगा,तभी महिला अपराधों पर लगाम लग सकेगी।
नगर निगम चुनाव पर रोक से इनकार के मामले पर मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम पूरे पांच साल अध्ययन करने वाले लोग है। हम पहला चुनाव संपन्न होते ही अगले चुनाव की तैयारी कर देते हैं। महेश जोशी ने कहा कि शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है इसलिए न्यायालय को चुनाव टालने की गुजारिश की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज