scriptटिकट से वंचित नेताओं को महेश जोशी बोले, पद पाना नहीं काम करना लीडरशिप | Joshi said to ticket-deprived leaders, leadership not working | Patrika News

टिकट से वंचित नेताओं को महेश जोशी बोले, पद पाना नहीं काम करना लीडरशिप

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2020 05:45:20 pm

Submitted by:

rahul

कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए सभी दावेदारों को मनाने के लिए अब पत्र का सहारा लिया है।

jaipur

mahesh joshi

जयपुर। कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए सभी दावेदारों को मनाने के लिए अब पत्र का सहारा लिया है। मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी ने टिकट से वंचित सभी दावेदारों को पत्र लिखा है। जोशी ने पत्र में दावेदारों को कहा है कि आपका आवेदन पार्टी के प्रति विश्वास और लगाव का प्रतीक है। अनेक दावेदारों में से टिकट किसी एक को ही मिलता है,आपको टिकट नहीं मिलने का दुख पार्टी समझ सकती हैं। जोशी ने कहा कि लेकिन टिकट प्राप्त करना ही कार्यकर्ता का लक्ष्य नहीं होता है। शुद्ध मन से जनता और पार्टी की सेवा का भाव असली लक्ष्य है। जोशी ने कहा कि इसलिए निराशा और दुख को हावी नहीं होने दें और सक्रियता बनाए रखें। इससे आमजन में आपका सम्मान और अधिक बढ़ेगा। पत्र में यह भी कहा है कि अधिकृत प्रत्याशी का भरपूर समर्थन कर पार्टी के विश्वास पर खरे उतरें। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कहते हैं कि पद पाना लीडर शिप नहीं, बल्कि काम करना लीडर शिप है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि निष्ठावान कार्यकर्ता को कहीं ना कहीं मौका देकर सम्मानित किया जाता है इसलिए इसलिए पार्टी में अपने महत्व के प्रति निश्चिंत रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो