जयपुरPublished: Dec 25, 2022 10:00:57 pm
Manish Chaturvedi
जाट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन फर्स्ट 2022 का शनिवार को समापन हुआ।
जयपुर। जाट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन फर्स्ट 2022 का शनिवार को समापन हुआ। जेपीएल में 16 टीमो ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुक़ाबला महाराजा सूरजमल योद्धा ओर वीर तेजा क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें वीर तेजा क्लब ने फाइनल मैच जीता। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन विक्रम सिंह चौधरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर जाट हॉस्टल संरक्षक विजय पूनिया, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान आदि मौजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमो के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिए। विजेता टीम ओर उप विजेता टीम को सूरजमल योद्धा को ट्रॉफ़ी ओर सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। जाट नेता विजय पूनिया ने बताया की समाज में ऐसे प्रोग्राम होना चाहिए।जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ओर युवा नशे जैसे चीज़ो से दूर रहेगा ।खेल सभी को खेलना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य ठीक रहता है।