scriptJU Ragging Case : Case against 12 will be registered under POSCO Act | Jadavpur University में रैगिंग से मौत : 12 आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज होगा मामला | Patrika News

Jadavpur University में रैगिंग से मौत : 12 आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज होगा मामला

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 08:58:39 pm

JU Ragging Case : जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) (जेयू) के उन 12 वर्तमान और पूर्व छात्रों पर पोक्‍सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, जिन्हें संस्थान के एक नए छात्र की दु:खद मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के होमिसाइड विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बंगाली ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र की 10 अगस्त को एक छात्रावास की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी। संदेह है कि वह रैगिंग का शिकार हुआ था।

JU Ragging Case
JU Ragging Case

JU Ragging Case : जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) (जेयू) के उन 12 वर्तमान और पूर्व छात्रों पर पोक्‍सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, जिन्हें संस्थान के एक नए छात्र की दु:खद मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस के होमिसाइड विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बंगाली ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र की 10 अगस्त को एक छात्रावास की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी। संदेह है कि वह रैगिंग का शिकार हुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.