scriptJudiciary is under pressure in Rahul Gandhi case says dangi | राहुल गांधी मामले में दबाव में है न्याय पालिका, अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदः डांगी | Patrika News

राहुल गांधी मामले में दबाव में है न्याय पालिका, अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदः डांगी

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2023 09:29:41 pm

Submitted by:

firoz shaifi

कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा, केंद्र सरकार नहीं चाहती कि देश के ज्वलंत मुद्दों की चर्चा संसद में हो

neeraj_dangi_22.jpg

जयपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का कहना है कि राहुल गांधी के मामले में न्यायपालिका पर दबाव है। केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि देश के ज्वलंत मुद्दों पर संसद में चर्चा हो। विधानसभा चुनाव, पेपर लीक मामला, कांग्रेस गुटबाजी सहित कई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंशः

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.