scriptjunaid nasir murder latest news, Monu Manesar | Junaid-Nasir Murder: अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कौन है हत्याकांड का मास्टरमाइंड ? | Patrika News

Junaid-Nasir Murder: अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कौन है हत्याकांड का मास्टरमाइंड ?

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2023 12:00:49 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Junaid-Nasir Murder: भरतपुर जिले के गांव घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड में गुरुग्राम के ही कथित संगठन की टीम का हाथ नहीं था, बल्कि हरियाणा के जींद की एक टीम की भी हत्याकांड में मुख्य भूमिका रही है।

junaid nasir murder latest news, Monu Manesar

Junaid-Nasir Murder: भरतपुर जिले के गांव घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड में गुरुग्राम के ही कथित संगठन की टीम का हाथ नहीं था, बल्कि हरियाणा के जींद की एक टीम की भी हत्याकांड में मुख्य भूमिका रही है। पुलिस ने हरियाणा के आठ और आरोपियों की पहचान कर उनके फोटो हरियाणा पुलिस को सौंप दिए हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी स्कार्पियो गाड़ी में ही दोनों को डालकर ले गए थे। पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जब वे अधमरे हो गए तो पकड़े जाने के डर से उन्हें उनकी ही गाड़ी में भिवानी जिले के लोहारू थाने के गांव बारवास की बणी में जलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आठ आरोपियों के फोटो भी गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी से पूछताछ के बाद जारी किए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.