कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नए सिरे से चयन सूची जारी करने का आदेश
जयपुरPublished: Sep 20, 2023 11:40:37 am
Junior Judicial Assistant Recruitment 2022 Result : कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती-2022 पर हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि नए सिरे से चयन सूची जारी की जाए। पुरानी सूची में शामिल अभ्यर्थियों के चेहरे मायूस हो गए हैं।


Jaipur High Court
Rajasthan High Court Order : राजस्थान हाईकोर्ट ने कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती-2022 के अंतर्गत चयन सूची नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने हाईकोर्ट प्रशासन से कहा कि आरक्षित वर्ग के अनारक्षित श्रेणी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने यदि आरक्षण के तहत शिथिलता का लाभ नहीं लिया है, तो उन्हें अनारक्षित श्रेणी में शामिल कर नए सिरे से चयन सूची तैयार की जाए। सूची में जुड़ने वाले नए अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर टाइप स्पीड व दक्षता टेस्ट आयोजित किए जाएं। साथ ही कहा कि नई चयन सूची में पूर्व में नियुक्ति पा चुके अनारक्षित अभ्यर्थी यदि चयन से बाहर हो जाएं और पद खाली न हों तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य या किसी अन्य श्रेणी की मेरिट में शामिल हो जाएं तो उन्हें नियुक्ति दी जाए। न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने महिपाल यादव व एक हजार से ज्यादा अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर यह आदेश दिया।