हाईकोर्ट में दोपहर करीब सवा दो बजे विद्युत फाल्ट हो गया था। कुछ देर बाद जनरेटर भी बंद हो गया, जिस कारण करीब ढाई बजे कोर्ट परिसर में अंधेरा छा गया। उस समय न्यायाधीश दस से अधिक एकलपीठों और खंडपीठों में सुनवाई कर रहे थे। कुछ देर इंतजार के बाद अधिकांश न्यायाधीशों को सुनवाई स्थगित करनी पड़़ी और गर्मी के कारण न्यायालय परिसर छोडऩा पड़ा।मोबाइल की टॉर्च से पढ़ी फाइल
बिजली जाने के बावजूद न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ ने करीब दो घंटे तक सुनवाई की। करीब सवा घंटे तक उनकी कोर्ट में न केवल न्यायाधीश की डॉयस पर मोबाइल की टॉर्च से रोशनी की गई, वकील भी मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से फाइल पढ़कर बहस करते रहे। उसके बाद प्रशासन ने इमरजेंसी लाइट का इंतजाम किया। न्यायाधीश ढंड अपनी कॉजलिस्ट पूरी होने तक सुनवाई करते रहे।
दो खंडपीठ 12 एकलपीठहाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सुनवाई के लिए दो खंडपीठ और 12 एकलपीठ गठित की गई हैं। भोजनावकाश के बाद करीब 500 मुकदमे सुनवाई के लिए लंबित थे, जिनमें से अधिकांश पर पक्षकारों व वकीलों को केवल तारीख लेकर संतोष करना पड़ा।
पैनल में फाल्ट हुआ था, सूचना मिलने के साथ ही उसको सही करना शुरू कर दिया था। करीब 4.30 बजे फाल्ट को सही करके सप्लाई शुरू कर दी। - दीपक कुमावत, एईएन, पीडब्लूडी
डिस्कॉम स्तर पर विद्युत सप्लाई में दिक्कत नहीं थी। हाईकोर्ट परिसर में आंतरिक फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति देख रहे हैं। हमने समन्वय जरूर किया।— ए.के. त्यागी, अधीक्षण अभियंता, जयपुर डिस्कॉम