scriptजस्टिस इंद्रजीत महांति ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ | Justice Indrajit Mahanti oath in as Chief Justice | Patrika News

जस्टिस इंद्रजीत महांति ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

locationजयपुरPublished: Oct 06, 2019 01:37:11 pm

Submitted by:

firoz shaifi

राजस्थान हाईकोर्ट के 37 वें चीफ जस्टिस बनें इंद्रजीत महांति

Justice Inderjit Mahanti

Justice Inderjit Mahanti

जयपुर। जस्टिस इंद्रजीत महांति ने रविवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में जस्टिस महांति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने अंग्रेजी में शपथ ली।
महांति राजस्थान उच्च न्यायालय के 37वें मुख्य न्यायाधीश बने है। वह इससे पहले मुम्बई उच्च न्यायालय में जज थे। महांति ने जस्टिस एस रवीन्द्र भट्ट का स्थान लिया है। भट्ट को उच्चत्तम न्यायालय का जज नियुक्त किया गया है।समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी,समेत सीएस डीबी गुप्ता भी मौजूद रहे।
वहीं शपथग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और एडवोकेट भी मौजूद रहे। इससे पहले शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 37 वें नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इन्द्रजीत महांति सपत्निक जयपुर पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश के आगमन पर जयपुर एयरपोर्ट और गांधीनगर स्थित सीजे हाउस पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मोहम्मद रफीक, रजिस्ट्रार जनरल सतीश शर्मा, प्रमुख विधि सचिव विनोद भारवानी, प्रशासनिक रजिस्ट्रार बीबी गुप्ता, रालसा सदस्य सचिव अशोक जैन, प्रोटोकॉल अधिकारी मुकेश शर्मा सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य न्यायाधीश के आगमन पर गांधीनगर स्थित बंगला नंबर 6 में अस्थायी सीजे हाउस बनाया गया है, जहां पर उन्हें पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं शाम 5 बजे मुख्य न्यायाधीश राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे,यहां पर करीब 20 मिनट तक उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो