scriptन्यायपालिका में छा गया राजस्थान | justice rafiq rajasthan and justice kothari would be acting chief just | Patrika News

न्यायपालिका में छा गया राजस्थान

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2019 08:46:19 pm

Submitted by:

Shailendra Agarwal

राजस्थान में रफीक और मद्रास हाईकोर्ट में कोठारी होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
दो हाईकोर्ट में पहले से ही राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश
सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों में से 5 का राजस्थान से नाता

justice_1.jpg
जयपुर। मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट राजस्थान से नाता रखने वाले सुप्रीम कोर्ट में पांचवें न्यायाधीश होंगे, वहीं राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व मद्रास हाईकोर्ट में राजस्थान के न्यायाधीश विनीत कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट और तेलंगाना हाईकोर्ट में पहले से ही राजस्थानी मुख्य न्यायाधीश हैं।
न्यायाधीश कोठारी व न्यायाधीश रफीक को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके अनुसार न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को राजस्थान हाईकोर्ट कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाने का आदेश मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट के पद छोडने के बाद से प्रभावी होगा। वे दूसरी बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग को बंबई हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने के बाद भी उनको कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। उधर, मद्रास हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश विजया कमलेश ताहिलरमानी ने मेघालय तबादला होने के विरोध में इस्तीफा दे दिया था, जिसे केन्द्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। इस कारण मद्रास हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश में वरिष्ठतम न्यायाधीश विनीत कोठारी को वहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वे राजस्थान से हैं।
ये न्यायाधीश भी राजस्थान से
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अजय रस्तोगी व न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर व तेलंगाना हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान भी राजस्थान से ही हैं। इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अरूण मिश्रा व न्यायाधीश नवीन सिन्हा राजस्थान में मुख्य न्यायाधीश रह चुके है, जबकि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश की शपथ लेने जा रहे हैं।
सीजे की नियुक्ति प्रक्रियाधीन
उधर, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 अगस्त को न्यायाधीश इन्द्रजीत महन्ति को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश कर दी है, लेकिन नियुक्ति का वारंट जारी नहीं हुआ है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 जुलाई को अधिवक्ता महेन्द्र गोयल व अतिरिक्त महाधिवक्ता फरजंद अली को राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी, उनकी नियुक्ति का वारंट जारी होने का भी इंतजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो